सूरजपुर

पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
04-Dec-2023 8:15 PM
पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 4 दिसंबर। पैसे को लेकर विवाद करते हुए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला टिकरापारा का है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जमगला टिकरापारा में रविवार की सुबह करीब 6 बजे तेली राम सोनवानी ने अपने पिता हीरालाल सोनवानी से पैसे मांगे। हीरालाल ने अपने पुत्र को चावल खरीदने सौ रुपये दिए। वह पिता से और पैसे की मांग करते हुए विवाद करने लगा और क्रोधावेश में आकर अपने  पिता हीरालाल सोनवानी  के  सिर एवं शरीर के दूसरे हिस्से को डंडे से जमकर पीट दिया,जिससे हीरालाल की मौत हो गई। इसकी जानकारी गरजू सोनवानी ने नन्दलाल सोनवानी को दी। नंदलाल सोनवानी ने मौके पर जाकर देखा हीरालाल सोनवानी मृत हालत में ज़मीन पर पड़ा हुआ है। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी हुई है। लखनपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को  हिरासत में ले लिया है।


अन्य पोस्ट