सूरजपुर

जेसीबी लगाकर कोयले की अवैध खुदाई
22-Oct-2023 9:57 PM
जेसीबी लगाकर कोयले की अवैध खुदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 22 अक्टूबर। थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयलांचल क्षेत्र गुमगरा  नागमाड़ा में बरसात सीजन खत्म होते ही कोयला तस्करों के द्वारा कोयला का अवैध उत्खनन जेसीबी एवं मजदूरों के माध्यम से दिन एवं रात में किया जा रहा है।

लखनपुर कोलांचल क्षेत्र में गुमगरा, चिलबिल, अमेरा परसोडीकला मं ठंडी के मौसम आते ही कोयला तस्करों अवैध कोयला उत्खनन सक्रिय हो गए।

बताया जाता  है कि  कोयला उत्खनन क्षेत्र में काफी लंबे समय से चल रहा है। ठंडी की सीजन आते ही अवैध कोयला उत्खनन कोयला तस्करों के द्वारा चंद पैसों के लालच देकर मजदूरों के जान जोखिम में डालकर अवैध कोयला उत्खनन कराए जाते हैं।

रात होते ही ट्रक-ट्रैक्टर व अन्य साधनों से सूरजपुर ,अंबिकापुर, जयनगर अन्य राज्यों में अवैध कोयला तस्करी कर खपत की जाती है,जिससे हर वर्ष शासन की लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान किया जाता है।

खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई करने के बावजूद भी कोयला तस्करी पूर्ण रूप से कभी बंद नहीं हो सका है। हर वर्ष यहां पर कोलांचल क्षेत्र में 40 से 50 गड्ढे  बनाकर कोयला कीअवैध उत्खनन कर  बिक्री किया जाता है।

लखनपुर कोयलांचल क्षेत्र गुमगरा नागमाडा जिस क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन व गड्ढे खुदाई की जा रही है, फॉरेस्ट क्षेत्र से सटा हुआ है।

इस संबंध में थाना प्रभारी- एल आर लकड़ा का कहना है कि  आप के माध्यम से जानकारी मिली है। अवैध कोयला उत्खनन कर चोरी की जा रहे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्टाफ भेज कर जांच करवाता हूं ।

वहीं वनपरिक्षेत्रधीकारी मेरी लिला लकड़ा से इस संबंध में चर्चा करने पर बताया कि अगर लखनपुर वन परिक्षेत्र के अंदर कोयले की गड्ढे या उत्खनन की जा रही होगी तो जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट