सूरजपुर

पितृ विसर्जन करते नदी में डूबे ग्रामीण की लाश दूसरे दिन मिली
15-Oct-2023 7:33 PM
पितृ विसर्जन करते नदी में डूबे ग्रामीण की लाश दूसरे दिन मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 15 अक्टूबर। पितृ विसर्जन के लिए नदी गये एक ग्रामीण की रेण नदी में डूबने से मौत हो गई। डूबे ग्रामीण की लाश नगर सेना की टीम ने दूसरे दिन रविवार को बरामद किया है।

झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सत्यनगर निवासी रामचंद्रर गुप्ता (38 वर्ष) शनिवार को पितृ विसर्जन के लिए रेण नदी में नहाने पहुँचा था और नदी में नहा रहा था, उसी दौरान नदी के गहरे पानी चले जाने से वह डूब गया। उसके साथ उसका पुत्र भी नदी में नहाने गया था। इसकी सूचना मृतक के पुत्र ने अपने परिजनों को दी।

सूचना पर झिलमिली पुलिस व नगर सेना की टीम मौके पर पहुंच नदी में उसको ढूंढने का प्रयास कर रही थी, लेकिन शाम तक पता नहीं चला, वहीं रविवार की सुबह बचाव अभियान चलाया गया। आज सुबह करीब 10 बजे नदी से उसका शव को बरामद कर लिया गया। झिलमिली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

इस बचाव अभियान टीम में बीरबल गुप्ता, कृष्ण सिंह, अमर सिंह , शिवनारायण, बेला प्रताप, नेमसाय, सोमारसाय , रिकेश गुप्ता , देवनारायण , टामेश्वर,  हंसलाल, धनसाय नेताम, शिव प्रताप मार्को, तुलेश्वर सिंह सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट