सूरजपुर

डॉ. नरेंद्र प्रताप को याद कर भावुक हुए ग्रामीण, छलका दर्द
30-Sep-2023 8:07 PM
डॉ. नरेंद्र प्रताप को याद कर भावुक हुए ग्रामीण, छलका दर्द

श्रद्धांजलि सभा व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 30 सितंबर। प्रतापपुर क्षेत्र में डॉ. नरेंद्र प्रताप को याद कर एक माता ने कहा कि उनके बच्चे की तबीयत बहुत ज्यादा खऱाब होने डॉ. साहब ने ही इलाज कर नया जीवन दिया है, पर वो खुद हम लोग को छोड़ कर चले गए, कह कर अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई। उनके सेवा को बताते हुए बहुत ज्यादा भावुक हो गई, जिससे सभी भावुक हो गए।

डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उपचार परामर्श एवं दवाइयों का वितरण किया गया। 

शिविर में निशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए डॉ. संतोष सिंह, डॉ. अनीता पैकरा, डॉ. अमित पटेल, डॉ. कमलेश सोनी, शैलेंद्र पटेल, लैब टेक्नीशियन श्याम सिंह ठाकुर, विनीत खरे, प्रींशु रजक,चंद्र भास्कर पटेल स्वास्थ्य  टीम ने शिविर में अपनी निस्वार्थ  सेवाएं प्रदान की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिवंगत डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह, उनके बड़े बेटे निशांत प्रताप सिंह, बेटी निष्ठा प्रताप सिंह एवं ग्राम क़े उपसरपंच चंद्रशेक पटेल, सुनील पटेल, नीलम  पटेल,हरिहर प्रसाद पटेल, तारा पटेल,  भीमसेन पटेल, लालसाय सिंह,  लैटिन पटेल  रामदास पंडो, विफल पटेल, विन्दलाल पंडो,  ग्राम के सचिव, शिक्षक शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनें ,मितानिन बहनें, स्कूली छात्र-छात्राएं  एवं भारी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट