सूरजपुर

करमा त्यौहार मनाकर लौट रहे बुजुर्ग पर हाथियों का हमला, मौत
27-Sep-2023 7:59 PM
करमा त्यौहार मनाकर लौट रहे बुजुर्ग पर हाथियों का हमला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 27 सितंबर।
सुदूर वनांचल क्षेत्र घुई  वन परिक्षेत्र अंतर्गत करमा त्यौहार मना कर लौटते समय हाथियों ने 60 वर्षीय वृद्ध ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि घर लौटते वक्त तीन हाथियों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे वह भाग नहीं सका और हाथियों ने उसे कुचल कर मार डाला। इधर देर रात तक ग्रामीण के घर में नहीं पहुंचने के कारण जब खोजबीन शुरू की गई तो आज सुबह में उक्त ग्रामीण का शव जंगल में मिला।  

जानकारी के मुताबिक बीट नीलकंठपुर सर्किल जजावल परिक्षेत्र घुई में 3 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसकी सूचना हेतु आसपास के गांवों में मुनादी करायी गई थी ।

26 सितंबर को सायं लगभग 7 बजे  सुधू आ. रामा (60 वर्ष) कठरा धूमाडाड़ ढलमेला से अपने घर वापस आ रहा था, तभी ढलमेला घटोरिया के पास जंगली हाथियों ने उसपर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

परिक्षेत्र अधिकारी घुई द्वारा शव को  पोस्टमार्टम हेतु प्रतापपुर में ले जाया गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव को उनके परिजनों को सौंप कर सहायता राशि प्रदान की गई। 


अन्य पोस्ट