सूरजपुर

जेवर साफ करने के बहाने पहुंचे घर, महिला की चेन खींचकर फरार
24-Sep-2023 7:38 PM
जेवर साफ करने के बहाने पहुंचे घर, महिला की चेन खींचकर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 24 सितंबर। आज झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत भैयाथान की बस्ती में सोना चांदी साफ कराने के बहाने पहूंचे चोरों ने दिन दहाड़े एक महिला के गले से चेन लूट फरार हो गए।दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भैयाथान के बस्ती में रहने वाली महिला मंजू देवी रविवार की दोपहर अपने घर में थी। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक सोना चांदी साफ करने के बहाने उनके घर पहुचें थे।और महिला के गले से झपट्टा मार कर 25 ग्राम वजन की सोने की चेन लेकर फरार हो गए।

घटना इतनी जल्दी में हुई कि महिला को कुछ समझ में ही नहीं आया। पीडि़त महिला मंजू देवी के अनुसार वे घर मे थी उसी दौरान दो युवक बाइक में सवार होकर घर पहूंचे थे। और सोना चांदी साफ करने को बोले और पानी मांगे, उसी दौरान उनके गले से चेन झपटकर चोर बाइक में सवार होकर भाग गए।

महिला ने देखा तो उनके गले से सोने की चेन गायब थी।चेन स्नेचिंग की सूचना पर झिलमिली थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।वही बाजार गल्ली में लगे सीसीटीवी में दो व्यक्ति बाइक में भागते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन दो लोगो की तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो व्यक्ति सोना चांदी साफ करने के लिए बोलते हैं तो तत्काल पुलिस को उनकी सूचना दें।


अन्य पोस्ट