सूरजपुर

पशु तस्करी, 3 आरोपी पकड़ाए
20-Jul-2023 7:48 PM
पशु तस्करी, 3 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 20 जुलाई।
प्रतापपुर पुलिस ने पशु तस्कर करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा 18 गायों को बूचड़ खाना ले जाया जा रहा था। रात्रिकालीन घेराबंदी कर उक्त आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।

मवेशियों को बूचडख़ाने ले जाते हुए कदम रसूल (35 वर्ष) डौरा क्यामुद्दीन अंसारी (40 वर्ष) ग्राम मानपुर थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड हाल मुकाम प्रतापपुर सरना पारा, ठाकुरी प्रसाद (36 वर्ष) ग्राम चांचीडांड़ थाना प्रतापपुर  राजेन्द्र  सिलौटा थाना प्रतापपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट