सूरजपुर

मछली पालन को लेकर प्रोत्साहन देने जागरूकता अभियान
11-Jul-2023 7:41 PM
मछली पालन को लेकर प्रोत्साहन देने जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,11 जुलाई।
सूरजपुर जिले के प्रतापुर ब्लॉक में  चार साल से संचालित हाई इंपैक्ट मेगा वाटर शेड परियोजना के अंतर्गत  मछली पालन को लेकर प्रोत्साहन का सिलसिला चल रहा है । इसी प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस के अवसर पर 10 जुलाई  को अलग-अलग ग्राम पंचायत में जागरूकता अभियान का  आयोजन किया गया। इस आयोजन में चंदौरा, शिवपुर, शकलपुर,  खडग़ावा ग्राम पंचायत शामिल थे। 

इस दिन को ग्रामवासियों के बीच में बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें किसानों के स्वागत से लेकर जागरूकता रैली जैसा कार्यक्रम रखा गया था।

मछली पालन करने की सभी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किया गया जिसमें तालाब के पानी, चूना, गोबर, डोरी खाली,चारा  आदि का प्रयोग कब और कैसे करना है, इसके साथ ही मछलियों को आम तौर और होने वाली बीमारियां उनके कारण तथा निराकरण पर बात की गई।

कार्यक्रम में प्रतापपुर ब्लॉक के मत्स्य निरीक्षक दिगेश्वर सिंह, संगता सहभागी ग्रामीण विकास संस्था से जुड़े कर्मचारी वीरेंद्र कुमार धुर्वे मार्केटिंग एक्सपर्ट ,लिविलिहुड  इंटीग्रेटर रूपा  सिन्हा,रमेश सिंह, कोलिका सिंह,सुरेश यादव,  स्किल्ड स्टेंशन वर्कर कलवंत सिंह, भुनेश्वर  प्रसाद ,अनिमा तिग्गा, कमलेश, शिवमंगल, समूह की दीदियों, पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधियों  के साथ साथ 50 से 60 ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट