सूरजपुर
मजदूरों एवं खदान से जुड़ी समस्याओं को ले एटक आज से करेगा धरना प्रदर्शन
18-Jun-2023 9:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर,18 जून। संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक द्वारा एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र प्रबंधक कार्यालय के समक्ष मजदूरों एवं खदान से जुड़ी समस्याओं को लेकर चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा। एटक के पंकज गर्ग ने बताया कि सोमवार को अमेरा सह क्षेत्र के समक्ष, 20 जून मंगलवार को विश्रामपुर अमगाव सहक्षेत्र के समक्ष, 21 जून बुधवार को आरजीके सह क्षेत्र के समक्ष, 22 जून गुरुवार को कुमदा सहक्षेत्र के समक्ष एवं 23 जून शुक्रवार को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


