सूरजपुर
संसदीय सचिव राजवाड़े को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 7 जून। विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 7 दिनों से हड़ताल पर हंै। उनके हड़ताल से किसान काफी परेशान हैं।
मंगलवार को संभाग उपाध्यक्ष सनलित कुशवाहा के नेतृत्व में जिले के समस्त कर्मचारियों ने भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े को उनके निवास ग्राम बतरा में पहुँच मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि सहकारी समिति के कर्मचारी एक जून से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है। उनके हड़ताल पर चले जाने से समितियों में ताला लटका हुआ है, वहीं किसान खाद, बीज व केसीसी के लिए परेशान हो रहे हैं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक साहू, रविन्द्र गुर्जर, विनय सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, मेहंदी हसन, संतलाल साहू सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।


