सूरजपुर

मजदूरों के उत्थान के लिए बनाए कानूनों व अधिकारों की दी जानकारी
01-May-2023 7:55 PM
मजदूरों के उत्थान के लिए  बनाए कानूनों व अधिकारों  की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिश्रामपुर,1 मई।
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर के पास श्रमिकों के सम्मान में सभा का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुषमा लकड़ा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी असलम खान, आनंद सिंह तथा विवेक टंडन न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी उपस्थित रहे।

उक्त अतिथियों द्वारा श्रमिकों के कल्याण एवं उत्थान हेतु बनाए गए कानूनों व अधिकारों के संबंध में विस्तार से श्रमिकों को जानकारी दी गई । इस आयोजन के अवसर पर करीब 150 मजदूर/श्रमिक बंधु उपस्थित थे।

आयोजन को सफल बनाने में थाना प्रभारी बिश्रामपुर के डी बनर्जी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, दरस देवांगन, आरक्षक बिहारी पांडे, उमेश रजवाड़े सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट