सूरजपुर

तेंदुए के हमले से बछड़े की मौत
24-Apr-2023 7:54 PM
तेंदुए के हमले से बछड़े की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भैयाथान, 24 अप्रैल।
विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजनाथपुर ल के म_ापानी में तेंदुआ ने एक बछड़े को अपना शिकार बना लिया। तेंदुए के हमले से बछड़े की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार म_ापानी निवासी जगनंदन राजवाड़े का बछड़ा घर के पास स्थित जंगल में चर रहा था, उसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बछड़े के पिछला पैर व कान को तेंदुए ने अपना भोजन बना लिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ अभी इसी क्षेत्र के जंगल में घूम रहा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच बछड़े का पंचनामा पश्चात क्षतिपूर्ति की कार्रवाई की गई है।

वन विभाग के द्वारा आसपास स्थित जंगल में निगरानी करने के साथ ही ग्रामीणों को जंगल जाने से मना कर रहा है, वहीं रात में घर से बाहर नहीं निकलने की भी समझाइश दी जा रही है।


अन्य पोस्ट