सूरजपुर

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कार्यकारिणी का किया विस्तार
07-Apr-2023 8:01 PM
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कार्यकारिणी का किया विस्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 7 अप्रैल। कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर की अनुशंसा से पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सूरजपुर के जिला अध्यक्ष  महेंद्र कुमार साहू के द्वारा सूरजपुर जिले का दौरा कर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर सूची जारी की गई। जिसमें बिश्रामपुर रामलाल सोनी को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है।

इस नियुक्ति पर रामलाल सोनी ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे जिला कांग्रेस कमेटी ने दी है उसे मंै हर हाल में निभाने की पूरी कोशिश करूंगा एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर कॉंग्रेस को और मजबूत बनाने का काम करूंगा, खासकर पिछड़ा वर्ग के लिए और मजबूती से काम करूंगा।

रामलाल सोनी के जिला महामंत्री बनने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खास कर युवा वर्ग में नई उत्साह का माहौल है।


अन्य पोस्ट