सूरजपुर

फूलों की होली में भक्ति रस में झूमे श्रद्धालु
10-Mar-2023 8:39 PM
फूलों की होली में भक्ति  रस में झूमे श्रद्धालु

प्रतापपुर,10 मार्च। मसगा में श्री श्री लक्ष्मीनारायण व महाकालेश्वर मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी फूलों की होली धूमधाम से खेली गई।

सबसे पहले भगवान की आरती करते हुए भगवान के चरणों से फूल होली की शुरुवात की गई और अम्बिकापुर से आये संगीत कलाकर ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में दूर दराज से आये कई अन्य गांव व शहरों से हजारों श्रद्धालुओं ने चढ़ बढक़र हिस्सा लिए तथा बच्चे, युवा, महिलाएं वरिष्ठजन भक्ति रस  में काफी झूमे नाचे।

इस दौरान समिति के सदस्य व सेक्टर प्रभारी शिवकुमार जायसवाल ने कहा कि सरगुजा अंचल जैसा क्षेत्र में एकलौता मंदिर है, जो भगवान श्री लक्ष्मीनारायण विराजमान है और यहां हर साल होली के बाद फूल का होली खेला जाता है। यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा होता है और यहां जो श्रद्धालु अपने मनोती लेकर आते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

मंदिर के मुख्य यजमान दिलबोध मानकुंवर श्याम, छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुमन्त प्रजापति, अशोक जायसवाल, रितेश यादव, मोहन भोये, राजकुमार आयम, सनत प्रजापति, तुपेश्वर राजवाड़े, श्रीकांत प्रजापति, अजय उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट