सूरजपुर

हाथी के हमले से युवक की मौत
28-Feb-2023 8:07 PM
हाथी के हमले से युवक की मौत

मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र का
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 28 फरवरी। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर से हाथियों का आतंक शुरु हो गया है। इसी बीच रात को प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के केरता के पास में एक युवक की हाथी के हमले से मौत हो गई।

बीती रात करीब 12 बजे केरता निवासी जीतन बेक पिता खिरोधन (30 वर्ष) दोस्तों के साथ शादी में गया हुवा था। लौटते वक्त  जीतन बेक का सामना एक नर दंतैल हाथी से हो गया। हाथी को देखते ही जीतन बेक के दो दोस्त वहां से किसी तरह भाग निकले और जीतन को हाथी ने पटककर मार डाला। 

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस प्रसासन की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और शव बरामद कर पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि के रूप में 25000 रु दे दिया गया है।

ज्ञात हो कि एक बार फिर से हाथियों का दल प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के केरता,सोनगरा,बंशीपुर, बगड़ा धरमपुर, गौरा,सिलफिली, सरहरी,करजंवार एरिया में सक्रिय हो गया है ।


अन्य पोस्ट