सूरजपुर
फकरुद्दीन संगठित कामगार एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष बने
29-Jan-2023 2:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रतापपुर, 29 जनवरी। प्रतापपुर के कांग्रेस नेता फकरुद्दीन अंसारी को संगठन के संगठित कामगार एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।
उनकी यह नियुक्ति उनकी सक्रियता को देखते हुए दुबारा प्रदेशाध्यक्ष आलोक पांडेय की सहमति से जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा द्वारा की गई है तथा नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज द्वारा दी गई है।
पुन: अध्यक्ष बनाये जाने पर फकरुद्दीन ने बताया कि स्थानीय विधायक और मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह की अनुशंसा हुई है जिस कारण मेरी जवाबदारी और बढ़ गई है। उन्होंने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। संगठन को और मजबूत करने पूरी ईमानदारी से काम करूंगा, आगामी विधानसभा चुनाव में हम पिछले चुनाव से ज्यादा मतों से जीतें,इस दिशा में काम करूंगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


