सूरजपुर

2 बाईक भिड़ीं, 5 जख्मी
18-Dec-2022 3:10 PM
2 बाईक  भिड़ीं, 5 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 18 दिसंबर।
शनिवार शाम को ओडग़ी-भैयाथान मुख्यमार्ग के बैजनाथपुर एस मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन लोगों को मामूली चोट आई है। सभी घायलों को तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल सूरजपुर भेज दिया गया, जहाँ उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर एस मोड़ के पास शनिवार  शाम दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना में बबलू पैकरा, कलेश्वर राजवाड़े गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि रूमेश्वर, रामकरीमन ठाकुर को मामूली चोट आई, वहीं दसमेत बाल-बाल बच गई। बताया जाता है कि बबलू पैकरा, दसमेत, रुमेश्वर एक ही बाइक में सवार होकर बैजनाथपुर बाजार से रजनी अपने घर जा रहे थे, जबकि रामकरीमन ठाकुर व कलेस्वर राजवाड़े दूसरे बाइक में सवार होकर लोधिमा से खरा जा रहे थे कि एस मोड़ के पास दोनों बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई, वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल बबलू पैकरा व कलेश्वर राजवाड़े को जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट