सूरजपुर

नशा मुक्ति अभियान क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच आज
02-Dec-2022 9:11 PM
नशा मुक्ति अभियान क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच आज

प्रतापपुर,  2 दिसंबर। नेवई  क्लब प्रतापपुर द्वारा शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय  खेल मैदान में नशा मुक्ति अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 3 दिसंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मराबी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सूरजपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन मरावी, शक्कर कारखाना के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार सिंह देव  जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम  जिला पंचायत सदस्य मंजू संतोष मिंज  नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी सहित अन्य अतिथियों में प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।

समापन के अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति में  निखिल चौहान , रोशन चौबे ,रॉबिन गर्ग सर्वेश तिवारी, आकाश मित्तल अर्जुन, लकी  आदि शामिल हैं।


अन्य पोस्ट