सूरजपुर

कोटवार नियुक्ति की जांच की मांग, ज्ञापन
12-Oct-2022 4:08 PM
कोटवार नियुक्ति की जांच की मांग, ज्ञापन

भैयाथान, 12 अक्टूबर। जनपद सदस्य व सभापति अभय प्रताप सिंह ने एसडीएम सागर सिंह के नाम ग्राम सत्यनगर में पूर्व में हुए कोटवार नियुक्ति की जांच व दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार ओपी सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि  ग्राम पंचायत सत्यनगर में कोटवार की नियुक्ति तत्कालीन नायब तहसीलदार  के द्वारा किया गया था। नियुक्ति के बाद वर्तमान तहसीलदार ओ.पी. सिंह के द्वारा पुन: ग्राम पंचायत से एकल नाम का प्रस्ताव मंगवाया गया है। इस पर जनपद सदस्य श्री सिंह ने एसडीएम भैयाथान से जानकारी चाही है कि पूर्व में कोटवार की भर्ती की गई है, उसमें क्या गलती थी, उसकी जांच की जाए व उस नियुक्ति की प्रक्रिया में जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की भी मांग की है। 

इस मामले की जांच कर एक सप्ताह में अवगत कराने की बात कही है। अन्यथा ग्राम पंचायत सत्यनगर के अटल चौक में आमरण अनशन करने हेतु बाध्य होऊंगा। जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी विभाग की होगी।

इस संबंध में तहसीलदार ओपी सिंह ने बताया कि पूर्व में किए गए कोटवार की नियुक्ति का मामला अपील में विचाराधीन है।


अन्य पोस्ट