सूरजपुर

इंडियन स्वच्छता लीग में भाग लेगी माई भटगांव स्वच्छ टीम
14-Sep-2022 7:53 PM
इंडियन स्वच्छता लीग में भाग लेगी माई भटगांव स्वच्छ टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव,14 सितंबर।
आवास एवं शहरी कार्यमंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा मनाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें नगर पंचायत भटगांव की माए भटगांव की स्वच्छ टीम द्वारा भी हिस्सा लिया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने बताया कि आवास एवं शहरी कार्य मंत्रायल भारत सरकार द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा मनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस पखवाड़े का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक होगा। सितंबर में भारत के समस्त नगरीय निकायों के मध्य स्वच्छता गतिविधि संबंधी जागरूकता एवं नागरिक सभा के तहत इंडियन स्वछता लीग प्रतियोगिता की जा रही जिसमें नगर पंचायत भटगांव की टीम हिस्सा ले रही हैं।

प्रतियोगिता में आम नागरिकों को अपने भटगांव की टीम का हिस्सा बनने के लिए डिजिटल सदस्यता हेतु लिंक व क्यूआर कोड से जुड़ा जा सकता है, सभी नागरिक स्वच्छता लीग प्रतियोगिता में भटगांव की टीम के सदस्य के रूप में श्रमदान कर भटगांव को विजेता बनाने की अपील किया गया है।


अन्य पोस्ट