सूरजपुर

नीरज प्रताप बने किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव
04-Sep-2022 9:14 PM
नीरज प्रताप बने किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव

भैयाथान, 4 सितंबर। सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान के समौली निवासी नीरज प्रताप सिंह को किसान कांग्रेस महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी हरिगोविंद की अनुशंसा पर प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामबिलास साहू ने किसान कांग्रेस संगठन में प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।

नव नियुक्त प्रदेश सचिव नीरज प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन ने मुझ पर विश्वास करके प्रदेश किसान कांग्रेस संगठन में सचिव का दायित्व सौंपा है, जिसके लिए शीर्ष नेतृत्व को ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं और आश्वस्त करता हूं कि मुझे मिले इस नवीन दायित्व का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा। उन्होंने संगठन की टीम में कार्य कर रहे समस्त साथी व वरिष्ठजनों का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।


अन्य पोस्ट