सूरजपुर

संभाग स्तरीय फुटबॉल शुरू
04-Sep-2022 6:51 PM
संभाग स्तरीय फुटबॉल शुरू

ओडग़ी, 4 सितंबर। ब्लॉक मुख्यालय ओडग़ी के स्टेडियम ग्राउंड कालामांजन में आज से संभाग स्तरीय नाकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीओपी राजेश जोशी के द्वारा फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक श्री गणेश पूजा समिति कालामांजन ओडग़ी के द्वारा किया गया है। जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच  कनकपुर व कालामांजन टीम के बीच खेला गया। संभाग स्तरीय नाकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा आयोजन होना गौरव की बात है, इस आयोजन से खिलाडिय़ों को बेहतर खेल खेलते हुए आगे तक खेलने का बेहतर मौका मिलता है। इसलिए खेल का अच्छा प्रदर्शन करें और खेल भावना से खेलते हुए आगे तक जाये इसकी मैं कामना करता हूं। खेल से जहां आदमी एक अच्छा खिलाड़ी निकलता है वही इससे आदमी की सेहत और शरीर भी फिट रहता है। मैं आयोजन समिति की टीम को बेहतर आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।

 इस दौरान गुलाब सिंह जेठूसिंह अतिथि त्रिवेणी सिंह अध्यक्ष धर्मराज पावले उपाध्यक्ष शिवबालक यादव प्रदीप सिंह कोषाध्यक्ष सुरेश यादव  अर्जुन सिंह सचिव शंकर सिंह नेताम सहसचिव अचलधारी सिंह


अन्य पोस्ट