सूरजपुर

संभाग स्तरीय फुटबॉल 3 से प्रथम पुरस्कार इक्कतीस हजार
02-Sep-2022 4:41 PM
संभाग स्तरीय फुटबॉल 3 से प्रथम पुरस्कार इक्कतीस हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
ओडग़ी, 2 सितंबर।  संभाग स्तरीय नाकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक श्री गणेश पूजा समिति कालामांजन के द्वारा इस वर्ष भी कराया जा रहा है। स्टेडियम ग्राउंड कालामांजन में फुटबॉल प्रतियोगिता खिलाया जायेगा । प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर समिति के द्वारा तैयारी जोर शोर से कि जा रही है। 

समिति के द्वारा पहले तीन दिवस तक गणेश मूर्ति स्थापना कर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाता है। इस आयोजन मे समिति के बेन बहादुर सिंह का विशेष योगदान रहता है। जिसमे आयोजन समिति संरक्षक राम गुलाब सिंह, जेठू सिंह ,अध्यक्ष धर्मराज सिंह पावले ,उपाध्यक्ष शिवबालक यादव, प्रदीप कुमार सिंह ,सह कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव शंकर सिंह नेताम, सहसचिव अचलधारी सिंह व सदस्य आयोजन को सफल बनाने मे इनका विशेष सहयोग रहता है।

श्री गणेश पूजा समिति कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया की समिति के द्वारा विगत 37 वर्षों से लगातार संभागस्तरीय फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पुरस्कार की राशि को बढ़ा दी गई है। प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 11 सितंबर  के बीच किया जाएगा। प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लें रही है। 

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शील्ड व 31 हजार नगद, द्वितीय पुरस्कार शील्ड व 17 हजार नगद, तृतीय पुरस्कार 12 रूपए नगद , चतुर्थ पुरस्कार 7500 हजार नकद, सांत्वना पुरस्कार दो टीमों पांच-पांच हजार रूपए नगद, विशेष सांत्वना पुरस्कार दो टीमों दो हजार पांच  रुपए नकद कुल 8 टीमों को इनाम प्रदान किया जाएगा ।

 


अन्य पोस्ट