सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 25 अगस्त। प्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत खडग़वांकला के बड़ी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। युवाओं का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सिंहदेव ने उनका स्वागत किया तथा कांग्रेस के हित में काम करने संकल्प दिलाया।
खडग़ांवकला के संजय यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवकों ने कांग्रेस की नीति व क्षेत्र में डॉ. प्रेमसाय सिंह के नेतृत्व में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता लेने की इच्छा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सिंह देव के समक्ष जताई थी। जिसके बाद उनके गांव में ही एक सादे कार्यक्रम के दौरान सभी ने कांग्रेस में प्रवेश किया। ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान कुमार सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा राष्ट्रहित की है और इसका प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पण भाव से राष्ट्र व जनहित में काम करता है।
हमारी नीति तोडऩे की नहीं बल्कि जोडऩे की है और सबको साथ लेकर सबके विकास के लिए काम करने की है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के पिछले पंद्रह साल और हमारे चार से के कार्यों को देख लें और तुलना करें तो यही बात सामने आएगी कि प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए काम हुए हैं और छत्तीसगढ़ की पहचान पूरे देश में हुई है।
उन्होंने कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं से कहा कि आप सभी से उम्मीद है कि कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप काम करेंगे तथा जन जन तक पहुंचाएंगे।युवकों ने भी संकल्प लिया कि वे कांग्रेस की नीति के अनुरूप संगठन तथा जनहित में काम करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


