सूरजपुर

अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
21-Aug-2022 7:58 PM
अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 21 अगस्त।
प्रतापपुर पुलिस ने 23 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस के मुताबिक 20 अगस्त को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शांतिनगर चौक में एक काले रंग के बैग में अंग्रेजी शराब लिये बिक्री हेतु घूम रहा है। सूचना पर पुलिस शांतिनगर चौक के पास दबिश दी गई, यहां एक व्यक्ति काले रंग का बैग रखे दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। उसने अपना नाम जय कुमार जायसवाल (40 वर्ष) ग्राम करसी बडक़ापारा थाना प्रतापपुर का रहने वाला बताया।

पुलिस ने उक्त व्यक्ति के कब्जे से काला रंग के बैग में रखा 23 बोतल शराब बरामद किया। जयकुमार जायसवाल से उक्त शराब को रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पास परमिट की मांग करने पर कोई भी दस्तावेज मौके पर पेश नही कर पाया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी जयकुमार जायसवाल के कब्जे से कुल 23 पाव अंग्रेजी शराब जब्त कर सीलबंद कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट