सूरजपुर

भैयाथान के खदानों से रोज सौ से अधिक ट्रकें निकलते हैं क्षमता से अधिक रेत भरकर
05-Aug-2022 9:40 PM
भैयाथान के खदानों से रोज सौ से अधिक ट्रकें निकलते हैं क्षमता से अधिक रेत भरकर

ओवरलोड ट्रकों के कारण गड्ढों में तब्दील हुआ प्रतापपुर मार्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 5 अगस्त।
सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखण्ड में इन दिनों परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सडक़ों पर रेत लदे ओवरलोड वाहनों का परिचालन लगातार हो रहा है। सरकार के प्रयासों के बाद भी ओवरलोड वाहन सडक़ों पर बेरोक टोक दौड़ रही हैं, जिसके कारण सडक़ें भी खराब हो रही हैं।

रेत के ओवरलोडिंग व परिवहन के संबंध कलेक्टर इफ्फत आरा ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी।   सडक़ों पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन के लिए जो मानक सरकार के द्वारा तय किए गए हैं, उनका भी पालन नहीं किया जा रहा है। 

प्रतिदिन भैयाथान के ग्राम करकोटी से रेत से भरे 100 से भी ज्यादा ओवरलोड ट्रक निकल रहे हैं। अत्यधिक लोड होने के कारण यहां की सडक़ें गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, वहीं गड्ढों की वजह से सडक़ पर लोगों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए कई बार अभियान चलाया गया है, परंतु अभियान नियमित रूप से नहीं चला। यही कारण है कि इनके हौसले बुलंद हैं।

जानकारी के अनुसार भैयाथान क्षेत्र में कई जगहों पर रेत का भंडारण छमता से अधिक किया गया है, जिसका परिवहन दिन व रात के अंधेरे में लगातार जारी है, वहीं दिलचस्प बात तो यह है कि खदानों से मिलने वाली रायल्टी से डेढ़ से दो गुना अधिक रेत का परिवहन होने से क्षेत्र की करोड़ों की लागत से बनाई गई सडक़ें जहां गड्ढों में तब्दील हो रही है, जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।

आधा दर्जन से अधिक थाना चौकी  होने के बाद भी कार्रवाई नहीं
भैयाथान से यूपी जाने वाले मार्ग में सूरजपुर जिले में भैयाथान, चेन्द्रा, चंदौरा, रेवटी व बलरामपुर जिले में वाड्रफऩगर, बसंतपुर थाना व चौकी के साथ साथ जांच नाका होने के बाद भी ट्रकों में रेत का परिवहन ओवरलोडिंग होने के बाद भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट