सूरजपुर

दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
27-Jul-2022 7:41 PM
दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा,  शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

न्याय के लिए भटक रही अधेड़ महिला
प्रतापपुर, 27 जुलाई।
एक गरीब परिवार की पुश्तैनी जमीन पर दबंग लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीडि़त परिवार की शिकायत बाद भी न्याय नहीं मिला है।

 प्रतापपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पलड़ा निवासी 55 वर्षीय महिला फुलकुंवर ने थाना प्रतापपुर में शिकायत की कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा जबरदस्ती उसके जमीन पर जुताई कर दिया गया, मना करने पर उनके द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी गई, जिसकी शिकायत महिला द्वारा थाना प्रतापपुर में किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

फुलकुवर ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा। जिसकी लिखित शिकायत थाने में दी गई, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रतापपुर थाना में 4 जुलाई को शिकायत मेरे द्वारा प्रस्तुत किया गया था, लेकिन अभी तक उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


अन्य पोस्ट