सूरजपुर

नशीली कफ सिरप संग यूपी के 2 बंदी
23-Jul-2022 3:12 PM
नशीली कफ सिरप संग यूपी के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 23 जुलाई। 
नशीली कफ सिरप के साथ यूपी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार झिलमिली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश से दो व्यक्ति मोटर सायकल में नशीली दवाई लेकर बिहारपुर होते हुए सूरजपुर की ओर जा रहे हंै। एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को थाना झिलमिली की पुलिस ने ग्राम जमड़ी में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित मोहित मिश्रा (27)बीजपुर, सोनभद्र उत्तरप्रदेश एवं विकास उपाध्याय (28) ग्राम नेमना, थाना बीजपुर, सोनभद्र उत्तरप्रदेश को पकड़ा।

आरोपियों के कब्जे से कफ सिरप 112 नग जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब 56000 रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों गिरफ्तार किया है।
 


अन्य पोस्ट