सूरजपुर
डाँडक़रवा में आत्मानंद स्कूल यथावत रखने की मांग, एसडीएम को ज्ञापन
11-Jul-2022 7:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रतापपुर,11 जुलाई। डाँड़ करवा में आत्मानंद स्कूल यथावत रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत स्वामी आत्मानन्द स्कूल डाँड़ करवा में स्कूल खुलने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां राजमोहिनी देवी के समर्थकों ने डाँड़ करवा में आत्मानन्द स्कूल खुलने का विरोध किया था, वहीं आज डाँड़ करवा, रेवटी, रामपुर, चाची डाँड़ 2, गोवर्धनपुर, सोनडीहा, धोन्धा, बटई, नारोला, भेडिय़ा, पहाड़ करवा, घाट पेंडारी, घुई, बड़वार, रमकोला, दुलदुली, बर पटिया, भेलक्च, के सरपँच पंच और ग्रामीण आज डाँडक़रवा उप तहसील में ज्ञापन देकर उसे डाँड़ करवा में यथावत रखने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर सभी ग्राम के सरपँच ,पंच, ग्रमीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


