सूरजपुर

सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा, दो माह बाद भी कार्रवाई नहीं, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
03-Jun-2022 4:37 PM
सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा, दो माह बाद भी कार्रवाई नहीं, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 3 जून।
विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धरतिपारा के अटल चौक व नर्सरी के पास शासकीय भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर घर बनाया हुआ है। वहीं किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर पूर्व में जनपद सदस्य सहित ग्राम के सरपंच सहित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था। जिसके बाद नायब तहसीलदार भटगांव अंकिता तिवारी मौके पर पहुंची थी। जिनके द्वारा चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया था, लेकिन आज दो माह बित जाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं किया गया। जिसको लेकर गुरुवार को जनपद सदस्य सहित ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम भैयाथान को ज्ञापन सौंपा है।

सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। ग्राम में लगातार अतिक्रमण जारी है।हमारे द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से अपने आप को सभी जनप्रतिनिधि ठगा महसूस कर रहे हैं।वही एक सप्ताह के अंदर ग्राम में किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। तो ग्राम के सभी जनप्रतिनिधि सामूहिक इस्तीफा देने के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान जनपद सदस्य सुनील साहू, रागनी संतलाल प्रजापति, शिवलाल प्रजापती, राजलाल प्रजापति, गुल्ला सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट