सूरजपुर

भैयाथान एसडीएम ने संभाला पदभार
01-Jun-2022 10:47 PM
भैयाथान एसडीएम ने संभाला पदभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,  1 जून।
राजस्व अनुभाग भैयाथान के नवपदस्थ अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह ने बुधवार को कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है।

यहां पहुंचने पर तहसीलदार ओपी सिंह एवं अन्य कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार एवं विभाग के सभी कर्मचारियों व पटवारियों से परिचय प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरण का निपटारा समयावधि पर कराना तथा सीमांकन हेतु प्राप्त आवेदन को अतिशीघ्र कराया जाएगा। किसानों को समय पर खाद बीज मिले संबंधित विभाग यह सुनिश्चित कर लें।  राज्य सरकार ने गत दिनों यहां के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का स्थानांतरण बस्तर कर दिया है।


अन्य पोस्ट