सूरजपुर

लाखों की नशीली दवाइयों संग 6 पकड़ाए
31-May-2022 9:36 PM
लाखों की नशीली दवाइयों संग 6 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,31 मई। 
सोमवार को बिश्रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशे का व्यापार करने वाले गिरोह को धर दबोचा है। इनके पास से 12 हजार से अधिक नशीली टेबलेट व इंजेक्शन जिसकी कीमत बाजार भाव में 6 लाख से अधिक है, बरामद किया है। नशे के व्यापार में शामिल महिला सहित 6 लोगों को पुलिस ने स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी बिश्रामपुर प्रशिक्षु आईपीएस संदीप पटेल को सूचना मिली कि ग्राम शिवनंदनपुर निवासी आशीष शर्मा उर्फ राजा एवं सतपता निवासी गुल्लू राम नशीली दवाई इंजेक्शन बाहर से लाकर अपने साथियों के साथ यहां सप्लाई करता है और आज भी वह बैकुंठपुर से नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा लेकर आ रहा है।

सूचना पर श्री पटेल ने पुलिस की टीम गठित कर नशे के व्यापार करने वाले गिरोह को पकडऩे की योजना बनाई  और टीम ने स्कूटी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से हजारों टेबलेट और 60 इंजेक्शन मिले।
 पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शिवनंदनपुर के दिनेश राव, विकास राव, सोनिया राव तथा संजीव शर्मा सभी एक ही घर के रहने वाले हैं जो नशीली दवाई बिक्री का काम करते हैं, जिन्हें भारी मात्रा में नशीली दवाई बिक्री हेतु दिया गया है।

सूचना के आधार पर विश्रामपुर टीम ने विधिवत इनके घर में दबिश देकर आरोपियों के कब्जे से नशीली इंजेक्शन और टेबलेट्स जब्त किया। जब्त दवाइयों की बाजार कीमत करीब 6 लाख रु. है।

इस मामले में आरोपी आशीष शर्मा उर्फ राजा उम्र 21 वर्ष, गुल्लू राम उम्र 27 वर्ष निवासी सत्ता, दिनेश राव उर्फ बबली उम्र 29 वर्ष, विकास राव उम्र 46 वर्ष, सोनिया राव उम्र 23 वर्ष, संजीव शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर के विरुद्ध धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट