सूरजपुर

नशे का अवैध कारोबार, 3 अलग-अलग मामलों में 2 नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
30-May-2022 4:20 PM
नशे का अवैध कारोबार, 3 अलग-अलग मामलों में 2 नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

गांजा व नशीली कफ सिरप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 30 मई। 
नशे के अवैध कारोबार के तीन मामले में दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम जूर में घेराबंदी कर स्कूटी सहित राजू विश्वकर्मा निवासी पर्री, थाना सूरजपुर को पकड़ा, जिसके कब्जे से 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 18 हजार रूपये का जब्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दूसरे मामले में एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम मदनेश्वरपुर में घेराबंदी लगाकर मारूती 800 कार सहित विधि का उल्लघंन करने वाले 2 बालकों को पकड़ा, जिनके कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 40 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। 

वहीं तीसरे मामले में रविवार को चौकी रेवटी की पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बभनी यूपी से ट्रक में बैठकर नशीली दवा लेकर सोनडीहा जा रहा है। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बनारस रोड़ सोनडीहा में घेराबंदी कर एक ट्रक को रोकवाया, जिसमें से एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा, जिसे पिछा कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम वेदप्रकाश पटेल निवासी ग्राम सोनडीहा, चौकी रेवटी का होना बताया, जिसके कब्जे से ईस्कूफ कफ सिरप 49 नग कीमत 7490 रूपये का जब्त कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। 
 


अन्य पोस्ट