सूरजपुर

गांजा बेचते तीन युवक पकड़ाए, गांजा जब्त
27-May-2022 9:44 PM
गांजा बेचते तीन युवक पकड़ाए, गांजा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,27 मई।
तीन अलग-अलग मामले में 3 आरोपियों को गांजा समेत पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों से 1 लाख 15 हजार के गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन कार्रवाईयों में शामिल पुलिस टीम के अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत भी किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को बसदेई पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिरसी में घेराबंदी कर राम अवतार उर्फ संतोष तुरी उम्र 38 वर्ष निवासी सतनगर, थाना झिलमिली को पकड़ा, जिसके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम गांजा कीमत करीब 40 हजार रूपये का जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

दूसरे मामले में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को थाना भटगांव की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिवारीपारा-भटगांव में घेराबंदी कर दीपक बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी पोड़ी, थाना पोड़ी, जिला कोरिया को पकड़ा। उसके कब्जे से 3 किलो गांजा कीमत करीब 60 हजार रूपये का जब्त धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

वहीं तीसरे मामले में थाना भटगांव की पुलिस ने गुरूवार को ग्राम डुमरिया में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित उमाशंकर उम्र 30 वर्ष निवासी डुमरिया को पकड़ा, जिसके कब्जे से 600 ग्राम गांजा कीमत करीब 15000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट