सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 27 मई। एसईसीएल बिश्रामपुर महाप्रबंधक कार्यालय के वित्त विभाग में पदस्थ वित्त अधिकारी 30 वर्षीय सुशील झरिया ने अपने निवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
मृतक ऑफिसर कॉलोनी के 118 नंबर क्वाटर में रहता था। शाम को कार्यालय नहीं पहुंचने पर कार्यालय में पदस्थ लिपिकों ने फोन लगाया, जिस पर कई कॉल करने के बाद भी फोन रिसीव न होने पर उसके निवास पर देर शाम जाकर देखें तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। घटना की जानकारी लगते ही कॉलोनी में शोक का माहौल हो गया।
वित्त विभाग में पदस्थ मृतक काफी हंसमुख प्रवृत्ति का था, कुछ दिनों पूर्व उसके माता-पिता भी यहां आए थे। उसकी शादी भी नहीं हुई थी और इस प्रकार अचानक खुदकुशी कर लेने पर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।


