सूरजपुर

आंधी-तूफान में कई घरों के शीट उड़े
26-May-2022 3:54 PM
आंधी-तूफान में कई घरों के शीट उड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 26 मई। 
विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत बुंदिया में तेज आंधी तूफान ने कहर बरपाया यहां के कई घरों के शीट उड़ गए हैं। जिससे ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। जिसको लेकर ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने पटवारी को कई बार फोन लगया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

ज्ञात हो कि शक्ति केंद्र बुंदिया के प्रवास दौरान भटगाव मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े ,मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता,पूर्व जनपद सदस्य अमिन सिंह ने प्रभावित ग्रामीणों के घर पहूंचे।जहां ग्रामीणों ने उनको बताया कि  आंधी तूफान से लाखों रुपए के सीट उड़ गए।उन्होंने आगे बताया कि हल्का पटवारी  को ग्रामीणों ने इसकी जानकारी के लिए कई बार फोन लगाया लेकिन उनके द्वारा फोन नही उठाया गया।वही गांव में फौती नामांतरण ,जाति,निवास सहित अन्य प्रकरण लंबित है। इस आंधी तूफान से हुए नुकसान में भरत सिंह,फुलसाय रवाडी जिनका घर पुरी तरह से नुकसान हुआ है। वही यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हुए नुकसान का मुआवजा देने के साथ हल्का पटवारी के उपर कार्यवाही करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट