सूरजपुर

रेप आरोपी को फांसी की मांग
29-Mar-2022 5:23 PM
रेप आरोपी को फांसी की मांग

छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,  29 मार्च।
आज पंडित रविशंकर महाविद्यालय भैयाथान के छात्र-छात्राओं ने एबीबीपी के बैनर तले  छात्रा के साथ रेप व हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए महाविद्यालय जमड़ी से रैली निकाली और राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया है कि आरोपी बाबा खान व अज्ञात साथियों के द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ घर में घुसकर रेप  कर हत्या कर दी गई, जो अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। छात्र-छात्राओं ने घटना को लेकर सीबीआई जांच व परिजनों को उचित मुआवजे की मांग के साथ आरोपी बाबा खान व उसके अज्ञात साथियों पर कड़ी कार्रवाई व फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान रूपेंद्र कुशवाहा, बिजेंद्र कुशवाहा, निखिल गोयल, उज्वल सिंह, रवि यादव, विकास ठाकुर, नितिन कुशवाहा, सलीना, पूजा, सूर्या यादव, रानी, दामनी, रोशनी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट