सूरजपुर
भैयाथान, 23 मार्च। विकासखण्ड भैयाथान के समौली निवासी व युवक कांग्रेस सोशल मीडिया जिला सूरजपुर के संयोजक शांतनु सिंह को युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी व सोशल मीडिया चेयरमैन अनूप वर्मा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय संयोजक व छत्तीसगढ़ प्रभारी केके शास्त्री के द्वारा प्रदेश सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त प्रदेश सह संयोजक शांतनु सिंह ने कहा कि संगठन ने मुझ पर विश्वास करके प्रदेश युवक कांग्रेस सह संयोजक का दायित्व सौंपा है। जिसके लिए शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन के साथ-साथ मार्गदर्शक सरगुजा महाराज व स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव व सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के साथ भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं और मंै आश्वस्त करता हूं कि मुझे मिले इस नवीन दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा। साथ ही सगठन की टीम में कार्य कर रहे समस्त साथी व वरिष्ठजनों का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित उन्होंने किया है।


