सूरजपुर

छात्राओं को मिली साइकिल
22-Mar-2022 8:59 PM
छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 22 मार्च।
आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओडग़ी में 98 छात्राओं को सरस्वती साइकिल का वितरण किया गया, जिसमें 85 छात्रा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओडग़ी तथा 13 छात्राएं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओडग़ी को दिया गया।

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गौतम कुशवाहा ने कहा कि आज कांग्रेस के मुखिया भूपेश बघेल के शासनकाल में हर तबके को ध्यान में रखकर योजना चलाई जा रही है और स्कूली छात्राओं को विशेष ध्यान देते हुए विद्यालय जाने में परेशानी न हो, इसलिए सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल छात्राओं को दी जा रही है, जिससे आप सभी को विद्यालय आने में कोई दिक्कत नहीं होगी और समय पर स्कूल पहुंचेंगे।
 
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष  शिवबालक यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी  संजय यादव, दानी पांडेय, गुलाब सिंह, पीसीसी सदस्य व एसएमडीसी अध्यक्ष  अवधेश गुर्जर  विकास खंड शिक्षा अधिकारी  जयप्रकाश साय, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी  प्रधान सर , संस्था के प्राचार्य  राजेश प्रसाद पाल,  सिनोद कुमार गुप्ता,  शंकर सिंह नेताम, राहुल गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, राजकुमारी सिंह, सुषमा सिंह, प्रिया सिंह, नीलिमा सिन्हा,  सुनील कुशवाहा,  संजीवन लकड़ा आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट