सूरजपुर

भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की अपील
15-Mar-2022 8:11 PM
भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की अपील

भैयाथान, 15 मार्च। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार व सीएसपी जेपी भारतेंदु के मार्गदर्शन में होली पर्व एवं शब ए बारात को लेकर करंजी चौकी पुलिस के द्वारा दतिमा चौक के समीप स्थित प्रतीक्षालय भवन में सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी के द्वारा किया गया। बैठक में गांव के बुद्धिजीवियों एवं समाज के सभी वर्गों से भाईचारा के साथ त्यौहार को मनाने का निर्णय लिया गया।

वहीं चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने बैठक में मौजूद ग्रामीणों से कहा कि होली व शब ए बरात उल्लास और सौहार्द का पर्व है, इसमें सभी वर्ग के लोग शांति पूर्वक इस पर्व को मनाएं। बैठक में मुख्य रूप से ललन जायसवाल, सोना सिंह, पारस प्रजापति, रामप्रताप राजवाड़े, पप्पू जायसवाल, रिझवार यादव, मो. महकबुल, मो. सुलेमान, मो. मुस्तफा, मोहिउद्दीन खान, असलम अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

बैठक में दोनो ही समुदाय के लोगों से आपासी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की बात कही गई। साथ ही किसी पर जोर जबर्दस्ती रंग अबीर नहीं डालने व मिल जुलकर त्यौहार मनाने की बात कही गई। वहीं बैठक के उपरांत संजय गोस्वामी ने कहा कि होली के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक में एएसआई मनोज त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक सुनील भारती, पिंगल मिंज, राजकुमार सिंह, इमरान खान, मनमोहन विश्वकर्मा, सत्यनारायण सिंह, परदेसी चंद्रा, प्रदीप गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट