सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 14 मार्च। किसान मोर्चा मंडल की द्वितीय कार्यसमिति की बैठक भाजपा कार्यालय भैयाथान में सम्पन्न हुआ। बैठक में सभी ग्राम पंचायतों में सयोजक, सहसंयोजक व 10 सदस्यीय टीम गठित करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी लाल संतोष सिंह ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो निरंतर कार्य करती रहती है। उन्होंने किसान मोर्चा के द्वारा किए गए सभी कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि हमें किसानों से मिलकर उनकी सभी समस्याओं से रूबरू होना है और उनकी हर समस्याओं का समय पर समाधान हो इसकी चिंता हम सभी को करनी है। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसान लगातार परेशान हो रहे है व सरकार को किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलन के दौरान मृत किसान के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि दिया जा सकता है तो नवा रायपुर में आंदोलन के दौरान मृत किसान के परिजनों को 50 लाख रुपए देने के बजाए उन्हें 4 लाख मुआवजा देना यहां के किसानों के लिए दुर्भाग्यजनक है।
वहीं जिला अध्यक्ष रामकरण साहू ने कहा कि मण्डल के सभी पंचायतों में संयोजक व सह सयोजक का गठन कर 10 सदस्यीय टीम का गठन करे और किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को निरंतर आम जनता के सम्पर्क में रहने की बात कही है।
कार्यक्रम को जिला महामंत्री सुनील गुप्ता, मण्डल प्रभारी बलराम सोनी, मण्डल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, जिला मंत्री प्रकाश दुबे, वरिष्ठ नेता शीतल गुप्ता ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राकेश पाठक व आभार प्रदर्शन सीताराम कुशवाहा ने किया। इस दौरान राजीव प्रताप सिंह, महामंत्री द्वय कुमरेश दुबे,रामअवतार देवांगन,कृष्ण चंद जायसवाल, प्रदीप राजवाड़े,राजेश साहू,विशाल सिंह, विक्रम सिंह,अमन प्रताप सिंह,सौरव साहू,गनपत पाटिल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।


