सूरजपुर

जिला अस्पताल से शिशु चोरी कर भागी महिला पकड़ाई
10-Mar-2022 10:16 PM
जिला अस्पताल से शिशु चोरी कर भागी महिला पकड़ाई

भैयाथान, 10 मार्च। आज सूरजपुर जिला अस्पताल से एक नवजात शिशु चोरी होने की जानकारी मिलते ही हडक़ंप मच गया। तत्काल तलाश में परिजन, अस्पताल प्रबंधन व पुलिस जुट गई। कुछ देर बाद आरोपी महिला से शिशु को स्वस्थ हालत में बरामद कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल में कल परसापारा की फुलकुंवर ने शिशु को जन्म दिया था, तभी से आरोपी महिला सुनीता पण्डो उस बच्ची को पाने के जुगत में लगी रही, यहां तक की उसके परिवारजनों से मेल जोल भी बढ़ा ली थी। आज सुबह मौका मिलते ही नवजात बच्ची को डॉक्टर बुला रहे हैं, कहकर अपने साथ बच्ची को लेकर अस्पताल से फरार हो गई।

काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो परिजनों के होश उड़ गए। नवजात के गायब होने से अस्पताल में चीख-पुकार मच गई, तत्काल अस्पताल प्रबंधन तलाश में जुट गई और कुछ देर बाद ही बच्चे को लेकर फरार हुई महिला को शहर के महगांव चौक पर पकड़ लिया।

आरोपी महिला सुनीता पंडो ग्राम करकोटी ने बताया कि वह नि:संतान है, जिसके चलते समाज में उसे बाँझपन का ताना मारा जा रहा था और इसी ताने को खत्म करने के लिए वह कल से फुलकुंवर की नवजात पुत्री पर नजर बनाये थी। आज मौका बनाते ही जिला अस्पताल से नवजात शिशु को चुराकर फरार हो गई। उसने अपने साथ दूध की बोतल रखी थी।

लडक़ी थी इसीलिये चोरी की
आरोपी महिला ने बताया कि वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकती, तभी ऐसा की है। फुलकुवंर को जिला अस्पताल में बुधवार को लडक़ी हुई। बहुत सोच-विचार कर उसने लडक़ी को चुराना उचित इसलिये समझा कि लडक़ी को पाल पोस कर वह शादी कर देगी, किसी तरह जमीन जायदाद का हिस्सा नहीं देना पड़ेगा।
लडक़ा ले जाती तो उसे हिस्सा देना पड़ता।

फिलहाल नवजात की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों के साथ अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।


अन्य पोस्ट