सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान/ओडग़ी, 8 मार्च। ब्लॉक मुख्यालय ओडग़ी के पालदनौली गांव स्थित खेल मैदान में फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि भुवन भास्कर प्रताप सिंह लोक न्यास ट्रस्ट मेलाध्यक्ष उपस्थित थे। चपदा के तेज बॉलरों के सामने पालदनौली के बल्लेबाज धराशाही हो गए और चपदा ने मैच को अपने नाम किया। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात की और खिलाडिय़ों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाडिय़ों की प्रतिभा बाहर आती है। ग्राम के बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं ने बढ़-चढक़र मैच का आनंद लिया, वास्तव में इससे अच्छा समापन नहीं हो सकता, किसी भी अच्छे कार्यक्रम को करने के लिए ग्रामीण उपस्थित हो, तभी अच्छा आयोजन संपन्न हो सकता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है, जिसका असर धरातल पर दिख रहा है। खिलाडिय़ों के द्वारा ग्राउंड के लिए मंच और शेड निर्माण के लिए मांग की गई, जिस पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने घोषणा कर उनकी मांगों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।
सभा को जनपद उपाध्यक्ष ब्लॉक ओडग़ी शिवबालक यादव ने भी संबोधित किया और उनके द्वारा ग्राउंड समतलीकरण कराने की घोषणा की गई और दोनों टीम को शुभकामनाएं दीं।
राजेश तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल ओडग़ी प्रदीप दिवेदी उपसरपंच, लवकेश गुर्जर, राजू नरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, सर्वेश चौबे, बबलू सिंह, सुवंश सिंह, आशीष प्रताप सिंह, गुलाब सिंह व रामपाल सिंह ने भी संबोधित कर दोनों ही टीम को शुभकामनाएं दीं।
मंच का संचालन विजय गुर्जर उपसरपंच कुप्पा के द्वारा किया गया। फाइनल मैच पालदनौली और चपदा के बीच खेला गया। जिसमें चपदा की टीम विजयी रही। आयोजक कमेटी के सदस्यों ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और नगद प्रदान कर टीम के खिलाडिय़ों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। टॉस जीतकर पहले चपदा ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
चपदा टीम का पहला विकेट महज दहाई अंक से पहले ही गिर गया, लेकिन समझदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए निर्धारित 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 137 रन का लक्ष्य पालदनौली के सामने रखा, जिसमें दिवाकर ने शानदार 65 रनों की पारी खेली। वहीं 138 रनों के पीछा करने उतरी पालदनौली की टीम शुरुआत से ही जूझती हुई नजर आयी। चपदा के तेज बॉलरों के सामने बल्लेबाज धराशाही हो गए और चपदा ने 50 रनों के बड़े अंतर से मैच को अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच दिवाकर को और मैन ऑफ द सीरीज रमेश को दिया गया, साथ ही अतिथियों के द्वारा नगद राशि भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शशांक प्रताप सिंह चौहान, ऋषि, सिद्धि, जयपाल सिंह, आयुष पाठक, संदीप तिवारी, संदीप सिंह, अंकित सिंह, सत्यम सिंह, प्रेम सिंह, रामलखन यादव, शानू सिंह, प्रदीप सिंह(बंटी), राजेन्द्र सिंह,जगदीश सिंह, सुखदेव सिंह, सोभूसरण सिंह, नीतीश सिंह,सूरज दुबे,कलेश्वर, धनुषधारी यादव, वंशरूप यादव, अवधेश सिंह, कौलेश, जटाशंकर पाठक, बिट्टू सिंह सहित ग्रामवासी आयोजन समिति की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
----


