सूरजपुर
भैयाथान, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ में दो राज्यसभा सांसदों की कार्यकाल खत्म हो रही है, हालांकि दो महीने बाद होने वाले चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मी तेज हो गई है आगामी जून में राज्यसभा की बहुत से सीटें देशभर में खाली हो रही है जिसमें छत्तीसगढ़ की भी दो सीट खाली हो रही है। जिसमें कांग्रेस पार्टी से छाया वर्मा व भाजपा से रामविचार नेताम हैं इन दोनों सीटों को लेकर छत्तीसगढ़ की विभिन्न सामाजिक संगठन भी अपने अपने समाज से प्रतिनिधित्व के लिए जोर आजमाइश तेज कर दी है।
ऐसे में भला साहू समाज कहां पीछे रहने वाला है, साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ सूरजपुर जिला संयोजक सौरभ साहू ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अध्यक्ष मोहन मरकाम को पत्र लिखकर राज्यसभा की एक सीट से साहू समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की है।
श्री साहू ने उक्ताशाय पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज एक बहुसंख्यक एवं वृहद समाज है, जिसकी आबादी छत्तीसगढ़ में करीब 25 फीसदी है। दलीय राजनीति में साहू समाज की अहम भूमिका रहती है, इसे आधार मानते हुए प्रदेश सरकार व कांग्रेस संगठन को पत्र लिखकर राज्यसभा सदस्य हेतु साहू समाज को एक सीट से प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की है।


