सूरजपुर

अवैध कोयला सहित पिकअप जब्त
04-Mar-2022 8:25 PM
अवैध कोयला सहित पिकअप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 मार्च। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसवार कला कोतरीपारा से एक पिकअप अवैध कोयला जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि 2 मार्च को पुलिस स्टाफ रात्रि गश्त में पेट्रोलिंग के लिए महान-2, दुप्पी, चौरा, मरकाड़ाड की ओर गए थे। गश्त पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि परसवारकला, कोतरीपारा में पिकअप में कोयला लोड हो रहा है।

सूचना पर पुलिस परसवारकला कोतरीपारा के पास पहुँच कर घेराबंदी कर सफेद रंग का पिकअप को रोक कर ड्राइवर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो अपना नाम विजय सिंह कोतरीपारा का होना बताया तथा पिकअप में अवैध कोयला को कोतरीपारा से लोड कर बेचने हेतु ले जाना बताया।

 

पुलिस ने लोड कोयला के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की तो कोयला एवं कोयला परिवहन करने के संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन व कोयला को जब्त कर आरोपी कोतरीपारा परसवारकला निवासी चालक विजय सिंह (22) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, सूरज सिंह, विजय सिंह, पवन सिंह, लखेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर, श्यामपति भगत शामिल रहे।


अन्य पोस्ट