सूरजपुर

मजदूरी न मिलने का आरोप, हमालों ने सौंपा ज्ञापन
23-Feb-2022 8:07 PM
मजदूरी न मिलने का आरोप, हमालों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 23 फरवरी।
धान खरीदी केंद्र शिवप्रसाद नगर में हमाली की राशि न मिलने से नाराज मजदूरों ने राशि दिलाने की मांग को लेकर किसान नेता सुनील साहू के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवप्रसाद नगर धान खरीदी केंद्र में समिति के द्वारा 40 हमालों को हमाली कार्य के लिए नियुक्त किया गया था। जो किसान के द्वारा लाए गए धान को पलटने, सिलाई करने तौलने सहित चट्टा लगाने का कार्य करते थे। जिसकी पारिश्रमिक राशि शासन के द्वारा 9 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई थी,  जिसकी पारिश्रमिक राशि मजदूरों को धान खरीदी प्रभारी द्वारा आज तक नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। जबकि पूरे धान खरीदी के समयावधि में उन 40 मजदूरों द्वारा हमाली का कार्य कराया गया है।  मजदूरों ने समिति के रजिस्टर में भरे गए हाजिरी की छायाप्रति भी ज्ञापन में लगाया है। यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि उक्त खरीदी केंद्र में धान खरीदी की संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्व विभाग के कर्मचारियों को दी गई थी।

 ज्ञापन सौंपने वालों में जय सिंह, वीरेंद्र देवांगन, राम नारायण, योगेश कुमार, आकाश कुमार, रामविलास, पारस सिंह, बुधन, अर्जुन, जगरनाथ, प्रमोद, छेरतु, सागर, राम विशाल सहित सभी मजदूर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट