सूरजपुर

सुरक्षा गार्डों को बंधक बना पॉवर ट्रांसफार्मर के उपकरण पार
19-Feb-2022 8:28 PM
सुरक्षा गार्डों को बंधक बना पॉवर ट्रांसफार्मर के उपकरण पार

सशस्त्र नकाबपोशों पर डकैती का जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,19 फरवरी।
केशवनगर में हाइवे से सटे छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय भंडार में सशस्त्र नकाबपोशों ने एक कर्मचारी समेत करीब आधा दर्जन सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट कर बंधक बनाते हुए पॉवर ट्रांसफार्मर के करीब सवा दो लाख रुपये के उपकरणों की चोरी कर फरार हो गए। बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध डकैती का अपराध दर्ज कर लिया है।

ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व भी चोरों ने क्षेत्रीय भंडार के स्टोर यार्ड में सुरक्षा कर्मचारियों को बंधक बनाकर इसी पॉवर ट्रांसफार्मर से उपकरणों की चोरी कर कंपनी को एक लाख से अधिक की क्षति पहुंचाई थी। इसका सुराग अब तक नहीं लगा है।

घटना बिश्रामपुर-सूरजपुर हाइवे पर ग्राम केशवनगर में स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय भंडार की है। घटना की रिपोर्ट कार्यपालन अभियंता बलराम साहू ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 395, 458, 506, 323, 342 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

घटना गुरुवार-शुक्रवार के दरम्यानी की रात की है। रात्रि पाली में कंपनी के कर्मचारी उमेश कुमार सिंगरु समेत प्राइवेट सुरक्षा गार्ड विकास राजवाड़े, उत्तम कुमार, शिव प्रसाद सिंह, उमाशंकर एवं गणेश यादव की ड्यूटी क्षेत्रीय भंडार में थी। रात करीब 12 बजे डेढ़ दर्जन से अधिक नकाबपोश चोर क्षेत्रीय भंडार की चारदीवारी में पिछवाड़े से घुसकर स्टोर यार्ड में रखे 3150 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर खोलकर उपकरणों की चोरी कर रहे थे। चोर गिरोह के दो सदस्य देसी रिवाल्वर व उनके अन्य साथी चापर, टांगी, डंडा से लैस थे। चोरी की भनक पाकर विभाग का कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी शोर मचाने लगे।

इसी बात से आक्रोशित नकाबपोश हथियारबंद चोरों ने कर्मचारी उमेश कुमार के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसे चोटिल कर दिया। उसके बाद चोरों ने सुरक्षा कर्मचारियों की भी पिटाई करते हुए उन्हें बंधक बनाकर करीब तीन घंटे तक चोरी की और दहशत का माहौल निर्मित रखा। चोरों ने सुरक्षा कर्मचारियों का मोबाइल समेत नकदी रकम और टार्च सीटी अपने कब्जे में ले लिया था। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। चोर स्टोर यार्ड में रखे पुराने पॉवर ट्रांसफार्मर का 14 कॉपर, एलटी एचटी वाइंडिंग कपर क्वाइल, टेप चेंजर कपर क्वाइल समेत सीसीटीवी कैमरा का एक नग एनवीआर स्वीच और मंदिर के अंदर रखा एक एम्पलीफायर चोरी कर ले गए। इसकी अनुमानित कीमत सवा दो लाख रुपये बताई गई है।

चोरों ने चोरी के बाद बंधक बनाए गए कर्मचारियों को टेस्टिंग रूम में बंद कर उनका मोबाइल व रुपये बाहर छोड़ गए।

टेस्टिंग रूम में कैद सुरक्षा कर्मचारी कैद से आजाद होने चिल्लाते रहे, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंच सका। शुक्रवार को सुबह प्रथम पाली में ड्यूटी करने क्षेत्रीय भंडार पहुंचे तपेश्वर राम राजवाड़े ने अंदर घुसने के लिए गेट के बाहर से बाइक से हार्न बजाया। सुरक्षा कर्मचारियों को मोबाइल पर काल भी किया। काल रिसीव नहीं होने पर गेट से अंदर कूद कर उसने आवाज लगाई, तो उसे वस्तुस्थिति पता लगी। उसने टेस्टिंग रूम खोलकर उन्हें बाहर निकाल कर अधिकारियों को घटना की सूचना दी।

पुलिस से बचने चोरों ने रात में करीब तीन घंटे इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसी बीच बिश्रामपुर पुलिस टीम ने भी रात्रि गश्त के दौरान क्षेत्रीय भंडार के सामने पहुंच कर पेट्रोलिंग वाहन का हॉर्न बजाया था, जिस पर जवाब में चोरों ने चतुराई दिखाते हुए टार्च जलाकर हिलाने के साथ ही सीटी बजा कर सब कुछ ठीक होने का संकेत दिया था। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई थी।

सूचना मिलने पर सूरजपुर एसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर सीएसपी जेपी भारतेंदु एवं बिश्रामपुर थाना प्रभारी शिवकुमार खूटे ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने कार्यपालन अभियंता बलराम साहू की रिपोर्ट पर डकैती का अपराध दर्ज कर आरोपितों की पता चला शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट