सूरजपुर

सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट, आरोपियों की तलाश
18-Feb-2022 9:11 PM
सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट, आरोपियों की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,18 दिसंबर।
स्थानीय सीएसईबी के क्षेत्रीय भंडार गृह में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर कीमती सामान लूटने वाले लुटेरे अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर लुटेरों की तलाश में लगी है।

गत दिनों एनएच 43 मुख्य मार्ग में स्थित छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्रीय भंडार की बाउंड्रीवॉल में लगे फेंसिंग तार काट भीतर प्रवेश कर 8 से 10 संख्या में नकाबपोश लुटेरे पहुंचे।

हथियारबंद कबाड़ चोरों ने भंडार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर यार्ड में रखे पॉवर ट्रांसफार्मर का पांच कॉपर एलटी एचडी स्टड खोलकर साथ ले गए। सीएसईबी भंडार सहायक अभियंता कुमारी हिमाचल सिंह ने इसकी शिकायत बिश्रामपुर थाने में की पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुटी तो है किंतु अभी तक कोई सफलता पुलिस व हाथ नहीं लगी है।

जानकारी के अनुसार रात 11 बजे के करीब 8-10 की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने मौके पर उपस्थित सुरक्षाकर्मी तपेश्वर राजवाड़े प्रमोद यादव तीर्थराज राजवाड़े को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया, फिर पॉवर ट्रांसफार्मर को खोलकर उसमें भरा 18 सौ 60 लीटर ऑयल गिरा कर बहा दिया और उसका टॉप खोलकर कॉपर की बेशकीमती सामान निकाल ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर भाग निकले।


अन्य पोस्ट