सूरजपुर

कन्या शाला बंद होने के विरोध में छात्राओं का धरना-प्रदर्शन, लिखित आश्वासन पर माने
07-Feb-2022 8:31 PM
कन्या शाला बंद होने के विरोध में छात्राओं का धरना-प्रदर्शन, लिखित आश्वासन पर माने

बच्चों को डरने की आवश्यकता नहीं है, स्कूल बंद नहीं होंगे-डीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 7 फरवरी।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान के छात्राओं ने स्कूल बंद करने के विरोध में सोमवार को मुख्य चौक में धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भैयाथान क्षेत्र का एकमात्र बालिका स्कूल है, जो 2005 से संचालित है। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई इस शाला भवन को परिवर्तित कर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया है व कन्या शाला का नाम भी विलोपित कर दिया गया है। स्कूल का यू- डाइस कोड भी बदलने की बात छात्राओं ने कही।

इन्हीं सब कारणों को लेकर छात्राओं को लगता है कि शासन के द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला को बंद कर दिया जाएगा। इसके कारण अध्ययनरत छात्राओं को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। चूंकि अधिकांश छात्राएं गरीब वर्ग की है, उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे नगर या अन्यत्र जाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। छात्राओं ने दो पाली में स्कूल चलने से कोर्स कंप्लीट नहीं होने की भी बात कही तथा घर जाने में भी परेशानी होने की बात कही है। जिसे लेकर आज भैयाथान चौक में स्कूली छात्राओं ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे।

इस धरने की खबर लगते ही भैयाथान के एबीईओ घनश्याम सिंह मौके पर पहुंचे और स्कूली छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लिखित आश्वासन की मांग को लेकर अड़े रहे। अंतत: एबीईओ घनश्याम सिंह के लिखित आश्वासन देने पर छात्राओं ने धरना समाप्त किया।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय ने कहा कि बच्चों को डरने की आवश्यकता नहीं है। स्कूल बंद नहीं होंगे, बच्चे पढ़ाई में मन लगाएं।

इस दौरान विभाग संयोजक रूपेन्द्र कुशवाहा, महाविद्यालय प्रमुख निखिल गोयल, नगर मंत्री उज्ज्वल प्रताप सिंह, बिजेंद्र कुशवाहा, नितिन कुशवाहा, ऋ षभ गोयल, शुभम सिंह, रवि यादव, शिव पैकरा, राजा देवांगन, विकाश ठाकुर, यश साहू, सूरज सोनी सहित काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट