सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 3 फरवरी। गुरुवार सुबह तहसीलदार ओपी सिंह ने ग्राम तरका मोड़ के पास दो पिकअप में अवैध धान ओडग़ी के रामपुर समिति में बेचने ले जाते पकड़ा। धान के संबंध में पिकअप ड्राइवर से कागजात मांगा गया, लेकिन कोई भी कागजात मौके पर नहीं मिलने पर धान सहित वाहन को झिलमिली थाना में खड़ा कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तरका मोड़ के पास दो पिकअप में भरकर धान वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 5849 व सीजी 29 एडी 3920 में रामपुर समिति में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना पर तहसीलदार व पुलिस के द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त दोनों वाहन को पकड़ा है।
पकड़े गए धान के संबंध में पिकअप ड्राइवर के पास कागजात मांगा गया, लेकिन ड्राइवर ने कागजात के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने की बात कही। जिस पर तहसीलदार ओपी सिंह ने उक्त वाहन को पकडक़र थाना झिलमिली में खड़ा कराया गया है।


